


नवगछिया के वन विभाग के रेंज पदाधिकारी के कार्यालय सह आवास में अज्ञात चोरों के द्वारा बाहर में रखे सामानों की चोरी करने को लेकर रेंज पदाधिकारी पीएन सिंह यादव के द्वारा नवगछिया थाना में मामला दर्ज कराया। इस मामले को लेकर के रेंज पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि देर रात आज्ञात चोरों के द्वारा बाहर में रखे जप्त किए आरा मिल के समान की अज्ञात चोरों के द्वारा कर लिया गया है।

