


नवगछिया के नगरह और शिव शक्ति योगपीठ में हर्ष उल्लास के साथ देव दिपावली मनाई गई। गांव के के सभी मंदिरों को लोगों ने रंगोली और दीप से यहां सजाया है. स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन में नगरह के श्री लक्ष्मीवेंकटेश मंदिर, ललितेश्वर महादेव मंदिर, श्री विषहरी माता मंदिर, दुर्गा मंदिर एवं हरदोल बाबा मंदिर में गाँव के सभी द्वारा दीप जला कर देव दिपावली मनाई गई।

