


नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर निवासी दैनिक जागरण से जुड़े नवगछिया के पत्रकार ललन राय के पिता रामोतार राय (82) का रविवार को जेएलएनएमसीएच भागलपुर में निधन हो गया। वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। रामोतार राय पथ निर्माण विभाग से वर्ष 2003 में सेवानिवृत्त हुए थे। वे अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र, तीन पुत्री व नाती-पोतों से भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को सुबह 11 बजे करारी तीनटंगा घाट पर किया गया। अंतिम यात्रा उनके सैदपुर स्थित आवास से निकली गई। उनके घर अनुमंडल के कई पत्रकारों ने पहुंचकर अंतिम दर्शन करते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया। उनके निधन पर गोपालपुर प्रमुख, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह, जिला मंत्री मुकेश राणा, जिला उपाध्यक्ष आलोक सिंह, मंडल अध्यक्ष निलेश कुमार, गोपालपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार सहित कई लोगों ने शोक जाहिर कर संवेदना जताई है।

