नवगछिया : गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी रहने से विभिन्न स्परों व तटबंध के कुछ संवेदनशील स्थानों पर पानी का दवाब काफी बना हुआ है। हालाँकि बुधवार को जलस्तर में वृद्धि में कमी आई है।
स्पर संख्या तीन एवं चार के बीच हो रहे कटाव को लेकर के विभाग के द्वारा उस पर नियंत्रण कर लिया गया है। जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।
सभी संवेदनशील स्परों पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। कटाव से बचाव के लिए सभी स्तर पर बालू की बोरी भर कर रखा गया है। जरूरत के तहत उसे उपयोग में लाया जाएगा।