नवगछिया प्रखंड के खैरपुर कदवा के दुर्गा मंदिर परिसर में जनसंवाद आयोजित किया गया.कार्यक्रम का शुभारंभ जिलापदाधिकारी, डीडीसी कुमार अनुज, जिला परिषद नंदनी सरकार, प्रमुख गायत्री देवी, मुखिया पंकज कुमार जयसवाल, सचिदानंद यादव, नरेश सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया. आयोजित जनसंवाद में जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि अपने क्षेत्र में मक्का व सब्जी का भारी पैमाने पर उत्पादन होता है. यदि कोई व्यक्ति इसके भंडारण व अन्य उद्योग लगाना चाहते हैं तो इसमें भी सरकार के द्वारा भारी अनुदान दिया जाता है. जिसमें 50 से लेकर 90 प्रतिशत अनुदान माफ कर दिया जाता है. जो भी ऋण असान किश्त पर वापस करना होता है. आप अपने उत्पादन को अधिक समय तक सुरक्षित रखने के लिए कोल्डस्टोरेज का निर्माण करवा सकते है. इसके लिए मनरेगा के तहत जमीन को समतल बना दिया जायेगा. इसके पश्चात आप उद्योग स्थापित कर सकते हैं. हमारे पास यदि भंडारण की व्यवस्था हो जाए तो अपने अनाज एवं फल को सही कीमत पर बेच पायेंगे. सरकार खेत में सिचाई के लिए मात्र 70 पैसे युनिट पर बिजली देतीे है. जबकि घर में बिजली दो से तीन रूपया दिया जाता है.
खेत में भी आप बिजली मंगवा सकते हैं.
महादलित टोला में एप्रोच पथ के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. किंतु बीच में किसी का निजी जमीन है. ग्रामीण सड़क के लिए भूमि अधीग्रहण नहीं किया जाता है. हम लोग उन लोग से मिलकर जमीन अधीग्रहण कर सड़क निर्माण करवायेंगे. खैरपुर कदवा में 70 लाख रूपये की लागत से स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण किया जाना है. कदवा दियारा में भी 70 लाख रूपये की लागत से स्वास्थ्य उपकेंद्र बनना है. यहां पर निर्माण कार्य 15 प्रतिशत पूरा हो गया है.खैरपुर कदवा में जमीन अतिक्रमण की वजह से निर्माण कार्य अटका हुआ है. यहां पर समस्या का समाधान कर शीघ्र ही निर्माण कार्य पूरा करवाया जायेगा. नवगछिया में एक करोड़ 16 लाख रूपये की लागत से नवजात शिशु उसकी मां के लिए अस्पताल बनने का कार्य लगभग पूरा हो गया है. 50 बेड का फ्रबिकेटेड अस्पताल बन कर तैयार है. स्कूल में शिक्षकों की संख्या बढ रही है. जिस स्कूल को भवन की जरूरत हैं वहां के लिए प्रस्ताव भेज सकते हैं. शिक्षा विभाग में काफी तेज गति से कार्य हो रहा है.