खाताधारक नें अपनें खाते से ₹74000 की अवैध निकासी को लेकर थाने में दिया आवेदन
नवगछिया स्थित स्टेट बैंक मुख्य शाखा के एक खाताधारक के खाता से बीते अक्टूबर माह में फर्जीवाड़ा करते हुए 74000 की अवैध निकासी किया गया है । पीड़ित खाता धारक नें नवगछिया स्टेट बैंक मुख्य शाखा के बैंक कर्मियों पर फर्जी हस्ताक्षर कर अवैध निकासी करने का आरोप लगाया है । इसके विरुद्ध नवगछिया थाना में स्टेट बैंक के बैंक कर्मियों के खिलाफ लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है । पीड़ित खाताधारक गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा गांव निवासी मंटू यादव के पुत्र ध्रुव कुमार ने अपने लिखित आवेदन में कहा है कि 27 अक्टूबर 2023 को मेरे खाता से ₹24000 और 31 अक्टूबर 2023 को ₹50000 की अवैध निकासी कर ली गई है . जबकि इस निकासी की खाताधारक को कोई जानकारी ही नहीं थी। खाता संख्या-32240037392 से कुल ₹74000 की अवैध निकासी की जानकारी लेने जब पीड़ित खाताधारक स्टेट बैंक नवगछिया गया और इस निकासी की शिकायत बैंक के कैशियर से की तो उन्हें डांट फटकार कर वहां से यह कहकर भगा दिया गया कि तुम्हारे ऊपर ही जुर्माना लगा देंगे। विरोध करने पर शाखा के कैशियर के द्वारा पीड़ित खाताधारक का पासबुक रख लिया गया और उसे वहां से बाहर निकाल दिया।
इसके बाद खाताधारक फिर अपने साथ अन्य दो-तीन लोगों को लेकर बैंक पहुंचा और इस बाबत लिखित आवेदन शाखा प्रबंधक को दिया। आवेदन लेने के बाद संबंधित अधिकारी मनमानी तरीके से बात करके बोले कि 15 दिन के बाद आना। लेकिन तीसरे ही दिन मुझे 29 नवंबर को बैंक से फोन पर आने को कहा। उसी दिन चार बजे शाखा के मुख्य प्रबंधक के पास गये तो केशियर बिनोद कुमार ने कहा कि 27 अक्टूबर और 31 अक्टूबर का निकासी फॉर्म भरकर दिजिए और पैसा मिल जायेगा। जब मैंने इस बात को मानने से इंकार कर दिया और उन्हें पहले का निकासी फॉर्म दिखाने की मांग की तो वे लोग मुझे एकांत में ले जाकर कहा कि मेरे ही कर्मचारी ने मिलकर गलत तरीके से पैसा निकाल लिया है। इन सबों को माफ कर दीजिए। यह सभी घटना बैंक के सी०सी०टी०मी० फुटेज में देखा जा सकता है। उसके अगले ही दिन 1 दिसंबर को बैंक वालों ने मेरे बचत खाता में बाय कैश बाय सेल्फ कर सेम ब्रांच से 74 हजार रुपये मेरे खाता में डाल दिया। पीड़ित खाता धारक ने जांच कर फर्जीवाड़ा करने वाले बैंक कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।