


नवगछिया नगर परिषद के नवादा के दो हनुमान मंदिर से हनुमान की मुर्ति चोरी हो गई है. इस संबंध में गांव के चंद्रेश्वरी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नवादा चौक स्थित हनुमान मंदिर से एक मुर्ति चाेरी हुई है. दूसरी हमारे घर से दक्षिण हनुमान मंदिर से हनुमान की मुर्ति असमाजिक तत्वों ने चोरी कर लिया है. हनमान की मुर्ति 18 से 20 इंच का सिमेंट का बना हुआ था. मंदिर से मुर्ति से चोरी शुक्रवार की देर रात हुई है. मानसिक रूप से परेशान लोगों ने मुर्ति की चोरी की होगी. इसके लिए ग्रामीणों की तरफ से प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया गया है.

