


नववर्ष पर मिल रहा है 20% की भारी छूट
नवगछिया के बस स्टैंड एनएच 31 पर बैंक ऑफ़ इंडिया के ठीक सामने iiconic Family and Couple Restaurant खुला है । इस रेस्टोरेंट को आकर्षक डिजाइन से तैयार किया गया है जिसमें डबल सीटर ट्रिपल सीटर एवं फोर सीटर विभिन्न ब्रांडेड कंपनी के सोफा के अलावे fully ac hot and Cold की व्यवस्था है . रेस्टोरेंट में डॉल्बी म्यूजिक के अलावे कैफे का भी आप आनंद ले सकते हैं . वहीं रेस्टोरेंट के बारे में संचालक ने बताया कि एनएच 31 के किनारे सुबह के 11:00 बजे से रात्रि के 11:00 तक चलने वाले इस रेस्टोरेंट में.

आप किसी भी प्रकार की पार्टी फंक्शन को मना सकते हैं । जन्मदिन,शादी,सालगिरह किटी पार्टी मीटिंग इत्यादि को भी आप कर सकते हैं ।किसी भी फैमिली प्रोग्राम को अपने परिवार जनों के साथ आनंद मना सकते हैं । बताते चलें कि इस रेस्टोरेंट में इंडियन, चाइनीज, साउथ इंडियन के सभी तरह के खाने उपलब्ध हैं । वेज एवं नॉनवेज के कई दर्जन आइटम है । वही संचालक ने बताया कि रेस्टोरेंट में बाहर से आए हुए कारीगर द्वारा एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजन तैयार की जाती है । रेस्टोरेंट में बैठकर आप आनंद मना सकते हैं बताते चलें कि रेस्टोरेंट बस स्टैंड बैंक आफ इंडिया नवगछिया के ठीक सामने स्थित है ।

रेस्टोरेंट से संबंधित जानकारी एवं ऑर्डर करने के लिए
7838220200 पर संपर्क करें ।
