

नवगछिया बिहार के सुविख्यात नवगछिया के तेतरी में स्थित तेतरी वाली दुर्गा मंदिर के परिसर पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के जज संजय करोल नें श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना की । वही मौके पर उपस्थित राजपा नेता संजीव कुमार उर्फ झाबो ने बताया कि यह बिहार का एक सुविख्यात मंदिर है और यहां पहुंच कर न्यायाधीश महोदय ने पूजा अर्चना कर माता का दर्शन किया । वहीं
वहीं मौके पर कई अन्य उपस्थित थे ।
