

नवगछिया : आज से नवगछिया स्थित कुल 6 परीक्षा केंद्रों पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस वालों की तैनौती नवगछिया आरक्षी अधीक्षक पूरण झा के द्वारा किया गया है। इस दौरान पुलिस की कड़ी चौकसी सभी परीक्षा केंद्रों पर बनी रहेगी। बताते चलें कि 1 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक दो पार्लियों में इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है तो वही सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बलों की तैनौती की गई है। ताकि केंद्रों पर शांति व्यवस्था बनी रहे।
