आक्रोशित भीड़ नें तीन मोटरसाइकिल सहित एक कार व पुलिस की बोलेरो में लगाई आग
दो पुलिस सहित चार हुए घायल पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप
नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा सहायक थाना के रंगरा गांव में रविवार को मनोज मंडल की लापता पत्नी शोभा देवी का शव मिलने के बाद एकाएक माहौल बिगड़ जाने के बाद घटनास्थल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। दो दिन पूर्व कारे ठाकुर के घर दूध देने गयी महिला के लापता होने के बाद महिला का शव मिलने से मृतका के परिजन आक्रोशित हो गए। धीरे धीरे घटना की सूचना आग की तरह चारो तरफ फैलने लगी और लोग जमा हो गए। आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा कर मौके पर पहुंची रंगरा पुलिस को खदेड दिया।वहीं देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और बवाल करने लगे। आक्रोशित लोगों ने दक्षिणबाड़ी टोला में कई पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया,जबकि पुलिस गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त किया गया। आक्रोशितों लोगो ने कई लोगों के साथ मारपीट की है। ऐसी सूचना सामने आयी है। घटना को कवर करने गए कुछ पत्रकारों व पुलिस बल की पिटाई की भी की गई है। वही दो जवान भी घायल हुए है। मौके से दी गई सूचना पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश,एसडीओ उत्तम कुमार घटनास्थल पर पहुचे और लोगो को समझाने का प्रयाश किया लेकिन लोग नही माने।भीड़ ने पुलिस गाड़ी के साथ रंगरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य की एक बुलेट गाड़ी एक कार एवं तीन अन्य मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया ।
मृतका के पति के बयान पर रंगरा थाना में मामला दर्ज
नवगछिया के रंगरा थाना में मृतका शोभा देवी के पति के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। अपने आवेदन में मनोज मंडल ने पुलिस को बताया है कि उसकी पत्नी 16 फरवरी को दूध देने के लिए कारे लाल ठाकुर के यहां गई हुई थी, जहां से फिर वह वापस नहीं लौटी। उन्होंने यकीन के साथ बताया है कि मेरी पत्नी की हत्या कारे लाल ठाकुर और उनके परिवार वालों ने मिलकर 17 फरवरी की रात्रि में ही कर दिया है और हत्या के बाद लाश को एक गली में फेंक दिया । पुलिस ने मनोज मंडल के आवेदन को आधार बनाते हुए रंगरा थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।