


नवगछिया प्रखंड के कदवा प्रताप नगर में आग लगने से अशोक सिंह, विद्यानंद सिंह के घर का सारा समान जलकर राख हो गया. शुक्रवार की रात 12 बजे घर में आग लगी. बताया कि घर के लोग खाना खाकर सोये थे. अचानक घर में आग लग गयी. आग लगने से गेहूं, चावल, मक्का, कंबल, रजाई पहनने के कपड़े व दो बकरियां जल गयी. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. गांव के संजय सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को भेजी गयी, लेकिन वह लोग आग बुझाने नहीं आये. पीड़ित ने बताया कि घर में न तो खाने के लिए अनाज और न पहनने के लिए कपड़ा बचा है. इस संबंध में कदवा ओपी प्रभारी को फोन से परिजनों ने सूचना दी है.

