नवगछिया के गोसाईगांव 14 नंबर तेतरी रोड स्थित तेजस्वी पब्लिक स्कूल में शनिवार को वसंतिक पर होली की छुट्टी को लेकर छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर हैप्पी होली कहा । होली मिलन समारोह तेजस्वी पब्लिक स्कूल के किड्स प्ले से लेकर सीनियर कक्षा तक आयोजित की गई । मौके पर विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं काफी उत्साहित थे । कार्यक्रम में विद्यालय के संचालक सीपीएन चौधरी ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है इस दिन हमें एक दूसरे को गुलाल लगाकर स्नेह के.
बंधन में बांधना चाहिए किसी के प्रति कोई गिला शिकवा हो तो उसे खत्म कर देना चाहिए । होली त्यौहार पर हमें रंगों का प्रयोग सोच समझकर करना चाहिए । प्राकृतिक रंगों व गुलाल से ही सिर्फ होली खेलना चाहिए । किसी भी प्रकार का गहरा रंग या केमिकल युक्त रंग का उपयोग नहीं करना चाहिए । वही मौके पर विद्यालय के प्रशासक नीतिन चौधरी , सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा सभी छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे । सबों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर हैप्पी होली कहा ।