दो गरुड़ की मौत, एक को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर पानी से निकाला
इलाज के बाद बचा जान
नवगछिया। नगर क्षेत्र अंतर्गत खरनैय नदी मिल टोला के समीप गुरुवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने कुछ गरुड़ों को तड़पते छटपटाते देखा। इस दौरान एक गरुड़ की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना नगर परिषद क्षेत्र वार्ड संख्या- 09 के पार्षद अभिनंदन कुमार को दिया।
जानकारी मिलते ही वार्ड पार्षद अभिनंदन कुमार मौके पर पहुंचे जहां एक गरुड़ की मृत पाया। जबकि दूसरा गरुड़ तड़प रहा था। वार्ड पार्षद अभिनंदन ने बताया कि तड़पते गरुड़ को गोद मे लेकर पानी पिलाने का प्रयास कर रहे थे तभी दूसरे गरुड़ ने उनके गोद मे ही दम तोड़ दिया। वही एक अन्य गरुड़ भी पानी मे तड़प रहा था। इस तरह एक एक कर दो गरुड़ों को मृत व तीसरे गरुड़ को तड़पते देख वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सुंदर वन भागलपुर के वनरक्षी अनुराधा सिन्हा पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और नदी में रेस्क्यू कर तीसरे गरुड़ को.
बाहर निकाला और इलाज के लिए भेज दिया। वनरक्षी अनुराधा सिन्हा ने कहा कि विषाक्त वस्तु खा लेने से गरुड़ मूर्छित हो रहा है। एक गरुड़ को रेस्क्यू कर सुरक्षित पानी से निकाल लिया गया है। इलाज के बाद स्वस्थ हो जाएगा। जबकि दो गरुड़ की मौत हो गई है। वही वार्ड पार्षद ने गरुड़ को नवगछिया का शान और पहचान बताया। पार्षद ने कहा, इस क्षेत्र में 25 से 30 गरुड़ विचरण करते हैं। दुख व दुर्भाग्य की बात है कि यहां पर इस तरह से गरुड़ों की मौत हो रही है। पार्षद ने वन विभाग के वरीय अधिकारी से गरुड़ों को बचाने व उसकी सुरक्षा को लेकर गुहार लगाया है।