विद्यालय के प्राचार्य ने कहा शिक्षा में मनोरंजन का भी एक विशेष स्थान
नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के सिंधिया मकनपुर में स्थित आवासीय ज्ञान वाटिका में अचानक की टेडी बियर आ गया वहीं टेडी बियर के पहुंचते ही बच्चे काफी उत्साहित हो गए । विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार झा ने बताया कि शिक्षा में मनोरंजन का भी एक विशेष स्थान है अगर मनोरंजन ना हो तो किसी भी तरह का रचनात्मक या क्रियात्मक बच्चा जल्दी नहीं सीख सकता है । किसी भी चीज़ सीखने के लिए मानसिक रूप से स्वस्थ होना और खुश होना जरूरी है इसलिए मनोरंजन से लोग खुश होते हैं बच्चे भी खुश होते हैं ।
वहीं टेडी बियर आने के बाद विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी टेडी बियर के साथ फोटो खींचवाया । विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार झा ने टेडी बियर को कक्षा के बच्चों से भी अवगत कराया । वहीं टेडी बियर ने कई तरह की जानकारी बच्चों के बीच दी जिसमें Do and Don’t, जंक फूड से बचाव, ट्रैफिक रूल्स का पालन करने के अलावे कई तरह की जानकारी दी . वही मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावे सैकड़ो की संख्या में बच्चे उपस्थित थे ।