नवगछिया : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 21 जुलाई 2024, रविवार से घाट ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में द्वादश अभिषेकात्मक महारुद्र यज्ञ का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस बाबत कार्य समिति की एक बैठक बुधवार की संध्या घाट ठाकुरबाड़ी में आयोजित की गई।
बैठक के बाद आयोजन के संबंध में बताया गया कि यज्ञ का शुभारंभ 21 जुलाई 2024, रविवार, गुरुपूर्णिमा की दोपहर 1:00 बजे से नगर भ्रमण शोभा यात्रा के साथ होगा। 22 जुलाई 2024, सोमवार की प्रातः रुद्राभिषेक प्रारंभ होगा और यह कार्यक्रम अनवरत 02 अगस्त 2024 तक चलेगा। कार्यक्रम में कथा मंच का समापन 1 अगस्त को होगा और हवन, पूर्णाहुति, विसर्जन एवं प्रसाद वितरण 02 अगस्त 2024 को किया जाएगा।
बैठक में मौके पर डॉ. श्रवण जी शास्त्री, कृष्ण कुमार भगत, वैदिक ललित कुमार शास्त्री, त्रिपुरारी कुमार भारती, चंदन कुमार सिंह, शंकर प्रसाद जायसवाल, विश्वास झा, कांतेश कुमार उर्फ टीनू यादव, हिमांशु शेखर झा, कुमार मिलन सागर, अजीत कुमार पटेल, रंजीत कुमार जयसवाल, जुगनू भगत और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।