![](https://www.gs-news.in/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231028-WA0062-1024x512.jpg)
![](https://www.gs-news.in/wp-content/uploads/2025/02/img-20250202-wa0141503231633154436514-1024x682.jpg)
![](https://www.gs-news.in/wp-content/uploads/2024/08/gyan-vatika592102367281485389565095894774234014918828643100253771883.jpg)
आज सोमवार से प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन होगा प्रारंभ
नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के गोसाईं गाँव 14 नंबर सड़क के किनारे स्थित तेजस्वी पब्लिक स्कूल में जीएस न्यूज़ अखबार की ओर से जीएस न्यूज़ क्रिएटिव टैलेंट हंट 2 का आयोजन किया जाएगा ।
इस बाबत प्रतियोगिता के विद्यालय के कोऑर्डिनेटर नितिन कुमार ने बताया कि क्रिएटिव टैलेंट हंट का सोमवार से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो जाएगा । इस प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राएं अपना रजिस्ट्रेशन करवाएंगे । रजिस्ट्रेशन के बाद लिखित परीक्षा होगी परीक्षा के बाद परिणाम व सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा ।
![](https://www.gs-news.in/wp-content/uploads/2024/08/img-20230211-wa0002-2-1-1-1-1-1-1-1-153034968211537136288124754644287453877793098918487007624.jpg)
![DESK 04 B](https://www.gs-news.in/wp-content/uploads/2021/02/51f6fb256629fc755b8870c801092942-150x150.png)