नवगछिया के नवादा में दो दिवसीय भक्ति समारोह की शुरुआत धूमधाम से हुई। इस कार्यक्रम का उद्घाटन नवगछिया नगर की सभापति प्रीति कुमारी ने फीता काटकर और पूजा अर्चना कर किया। समारोह का आयोजन नवादा और धोबिनिया के बीच में स्थित एक विशेष स्थान पर किया गया, जहाँ बाबा विशु और माता गहेली की प्रतिमा स्थापित की गई है।
समाजसेवी संजय कुमार यादव ने बताया कि यह भक्ति समारोह 48 घंटे तक चलेगा, जिसमें यदुवंशी समाज के सैकड़ों लोग शामिल हो रहे हैं। भक्तों की भीड़ के बीच पूरे वातावरण में भक्ति और श्रद्धा का माहौल था।
कार्यक्रम में भोला यादव, संजय कुमार यादव, काजल कुमारी, मोती झा सहित कई दर्जन महिलाएं और सैकड़ों की संख्या में पुरुष भक्त शामिल थे। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों का आनंद लिया और बाबा विशु और माता सहेली की आराधना की।
समारोह के दौरान भक्तों ने सामूहिक प्रार्थना की और अपने परिवार एवं समाज की समृद्धि और शांति की कामना की। आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था और अन्य आवश्यक सुविधाओं का ध्यान रखा गया, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
इस प्रकार, नवगछिया के नवादा में आयोजित दो दिवसीय भक्ति समारोह ने स्थानीय समुदाय में उत्साह और भक्ति का माहौल बना दिया है, जहां लोग अपने परिवारों और मित्रों के साथ मिलकर इस धार्मिक अनुष्ठान का आनंद ले रहे हैं।