नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड के सधुआ चापर गाँव सहित रंगरा प्रखंड में बाढ़ के कहर से पूरी तरह जलमग्न हो गया है। 1 से 18 वार्ड तक की स्थिति गंभीर है, जहाँ लोगों के घरों में पानी भर गया है। कच्चे मकानों वाले ग्रामीण कटरिया रेलवे स्टेशन पर शरण लेने को मजबूर हैं, जबकि पक्के मकान वाले लोग छतों पर पन्नी और तिरपाल लगाकर किसी तरह जीवन यापन कर रहे हैं। गाँव में कुछ स्थानों पर पानी तो नहीं भरा, लेकिन चारों ओर बाढ़ का पानी घिर जाने से लोगों को आने-जाने में मुश्किल हो रही है।
ग्रामीणों ने बाढ़ राहत के लिए जरूरी सुविधाओं की मांग की है। स्थानीय निवासी सुनील कुमार हरिजन और अन्य ने कहा कि नाव और लाइफ जैकेट की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि किसी की जान न जाए। इसके अलावा, स्वच्छ पानी और सुखा राशन वितरण की भी आवश्यकता है।
सधुआ चापर के प्रभावित लोगों ने रंगरा अंचलाधिकारी को आवेदन देकर बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता राशि की मांग की है। आवेदन में 8, 9, 11, 14, 17 और 18 वार्ड के लोगों को राहत देने की बात कही गई है, जबकि अन्य वार्ड भी बाढ़ से प्रभावित हैं।
इस आवेदन में मुखिया मंजू देवी, उपमुखिया शोभा कुमारी और अन्य स्थानीय नेता उपस्थित थे, जिन्होंने एकजुटता के साथ राहत की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी सुरक्षा और आवश्यकताओं का ध्यान रखा जाना चाहिए।