स्वामी आगमानंद जी महाराज की उपस्थिति में शुरू हुआ कार्यक्रम
नवगछिया एसपी ने दीप प्रज्वलन कर किया कार्यक्रम का उद्घाटन
नवगछिया: नवगछिया नगर परिषद के वार्ड संख्या 7, रसलपुर में स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन में दो दिवसीय अखंड राम धुन का भव्य आयोजन प्रारंभ हुआ। यह कार्यक्रम 24 घंटे तक चलेगा, जिसका विधिवत उद्घाटन नवगछिया के एसपी पूरण कुमार झा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
स्वामी आगमानंद जी महाराज की उपस्थिति में यह आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान और पूजन किए जा रहे हैं। आयोजक मुकेश यादव ने बताया कि उनके पिता द्वारा इस कार्यक्रम की रूपरेखा वर्षों पूर्व बनाई गई थी, जिसे आज पूरा किया जा रहा है।
मंगलवार को स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन में विद्वान पंडितों द्वारा वेद पूजन, गुरु चरण पूजन, गुरु दीक्षा, और अखंड राम धुन का मंडप पूजन किया गया। मौके पर पार्षद टीएन यादव ने कहा कि इस भव्य आयोजन में ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है, जिसमें भागलपुर, खगड़िया, मधेपुरा, कटिहार समेत कई क्षेत्रों से भजन मंडलियों का योगदान है।
उद्घाटन समारोह में जदयू नेता चंदेश्वरी सिंह, रामस्वरूप सिंह, गौतम यादव, और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम का आयोजन 15 अक्टूबर मंगलवार से शुरू हुआ और यह 16 अक्टूबर बुधवार तक चलेगा, जिसमें 16 अक्टूबर को भंडारा और संध्या जागरण का विशेष आयोजन भी होगा।
इस आयोजन को सफल बनाने में वार्ड पार्षद अभिषेक रमन उर्फ टीएन यादव, शिक्षक निर्मल कुमार उर्फ मुकेश यादव, राकेश यादव, राजेश यादव,राम विलास यादव सेवानिवृत्त बीएसएफ जवान,
सदानंद यादव, गंगा प्रसाद यादव, मुकेश यादव, प्रेम भारती, शिक्षक अशोक यादव, शिक्षक सुनील यादव, प्रदीप यादव, बिपिन बिहारी, महेंद्र मुंशी, नंदलाल यादव, जनार्दन यादव, सियाचरण यादव, मुथरी यादव, दिनेश यादव, विजय यादव, सुदील यादव, सुरेंद्र यादव, अशोक यादव,बागेश यादव, लड्डू यादव, खगेश यादव, शंकर यादव भक्ति संघ सहित अन्य ग्रामीण जुटे हुए हैं। मंगलवार को कार्यक्रम की शुरुआत होते ही सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष, बच्चे, और भक्त उपस्थित थे ।