नवगछिया के जगतपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय चकमैदा के मैदान में पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर ग्रामीणों और युवाओं ने विरोध जताया है। ग्रामीणों और युवाओं ने इस मुद्दे पर एसडीओ सहित वरीय पदाधिकारियों को हस्ताक्षर युक्त आवेदन भी सौंपा है।
आवेदन में युवाओं का कहना है कि विद्यालय के सामने स्थित यह मैदान बच्चों और युवाओं के खेलकूद के लिए उपयोगी है। स्कूल के बच्चे और आसपास के युवा यहां खेलते हैं, लेकिन पंचायत सरकार भवन के निर्माण की जानकारी मिलने पर सभी ने विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि यदि इस मैदान पर पंचायत सरकार भवन बनवाया गया, तो बच्चों और युवाओं के खेलने के लिए कोई जगह नहीं रहेगी। इसलिए, उन्होंने पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए दूसरा स्थान निर्धारित करने की मांग की।
वहीं, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप यादव ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा खेल मैदान का प्रस्ताव मांगा गया था, और इस प्रस्ताव के तहत चकमैदा विद्यालय के सामने का मैदान चिन्हित किया गया था। लेकिन अब उसी मैदान में पंचायत सरकार भवन बनने से यह खेल मैदान समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले पंचायत सरकार भवन के लिए अलग जगह चिन्हित किया गया था, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है।