


नवगछिया : नवगछिया क्षेत्र के कलाकारों का भी प्रदर्शन लगातार जारी है । सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर आए दिन छोटे-बड़े हर तरह के कलाकार अलग-अलग तरह का शॉर्ट्स,रिल्स वीडियो , छोटे छोटे फ़िल्म बनाकर अपलोड कर रहे हैं । वहीं नवगछिया के चर्चित कहानीकार लेखक निर्देशक राकेश रंजन के द्वारा नीरज चिरानिया फिल्म के बैनर तले एक हिंदी शॉर्ट मूवी ‘बेटा” का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया . रविवार को इस संबंध में फिल्म बेटा के निर्देशक निर्माता राकेश रंजन ने बताया कि यह एक शॉर्ट मूवी है जिसकी शूटिंग नवगछिया के नगरह सहित अन्य लोकेशन पर हुई है । फिल्म में दो बेटों की कहानी बताई गई है । फिल्म में स्थानीय कलाकार ही अभिनय है । फिल्म 28 नवंबर को रिलीज होगी जिसे यूट्यूब एवं फेसबुक पर नीरज चिरनियाँ फिल्म की आईडी पर देख सकते हैं ।

