नवगछिया। अनुमंडल क्षेत्र के खरीक बाजार निवासी इंडियन बैंक के पदाधिकारी संजय कुमार लाठ और सुनीता लाठ की सुपुत्री श्रेया अग्रवाल ने चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) की फाइनल परीक्षा में पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
शिक्षा और मेहनत से मिली सफलता
श्रेया ने भागलपुर के माउंट असिसि से 10वीं और सेंट जोसेफ स्कूल से 12वीं की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने कोलकाता के संत जेवियर कॉलेज से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की। श्रेया ने बताया कि उनकी सफलता का राज नियमित 10 घंटे की पढ़ाई और सोशल मीडिया व मोबाइल से दूरी बनाकर खुद को लक्ष्य के प्रति केंद्रित रखना था।
परिवार और समाज का गौरव
श्रेया के पिता ने बताया कि वह शुरू से ही मेधावी रही है। उसकी इस उपलब्धि से न केवल खरीक बाजार और नवगछिया, बल्कि पूरा बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन और अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन भी गौरवान्वित है।
बधाईयों का तांता
नवगछिया शाखा अध्यक्ष दिनेश सर्राफ, महामंत्री विनोद केजरीवाल, विश्वनाथ यादुका, संतोष यादुका, और अन्य जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने श्रेया को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
श्रेया की यह उपलब्धि नवगछिया के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है और यह दर्शाती है कि मेहनत और लगन से हर सपना साकार किया जा सकता है।