नवगछिया नगर और अनुमंडल क्षेत्र के दो होनहार छात्रों, संजू यादुका और श्रेया अग्रवाल ने चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) की फाइनल परीक्षा में सफलता हासिल कर नवगछिया का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। दोनों ने पहले ही प्रयास में इस कठिन परीक्षा को पास कर यह साबित कर दिया कि मेहनत और दृढ़ संकल्प के साथ कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
संजू यादुका का सफर
नवगछिया नगर निवासी कृष्ण कुमार यादुका और कविता यादुका के सुपुत्र संजू यादुका ने आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद अपने हौसले और मेहनत से यह सफलता पाई। संजू ने बाल भारती विद्यालय, नवगछिया से 10वीं, एस.के.पी. विद्या बिहार, भागलपुर से 12वीं और कोलकाता विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। उनके माता-पिता और पूरे क्षेत्र में उनकी इस उपलब्धि पर गर्व है।
श्रेया अग्रवाल की सफलता
खरीक बाजार निवासी इंडियन बैंक के पदाधिकारी संजय कुमार लाठ और सुनीता लाठ की सुपुत्री श्रेया अग्रवाल ने भी सीए फाइनल परीक्षा में पहले प्रयास में सफलता प्राप्त की। श्रेया ने भागलपुर के माउंट असिसि स्कूल से 10वीं, सेंट जोसेफ स्कूल से 12वीं और कोलकाता के संत जेवियर कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। श्रेया ने बताया कि उनकी सफलता का राज नियमित 10 घंटे की पढ़ाई और मोबाइल व सोशल मीडिया से दूरी बनाकर लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना था।
समाज में खुशी की लहर
संजू और श्रेया की इस उपलब्धि पर नवगछिया नगर और खरीक बाजार में खुशी की लहर है। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन और अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन ने दोनों होनहारों को बधाई दी।
बधाई देने वालों में शामिल:
नवगछिया नगर शाखा के अध्यक्ष दिनेश सर्राफ, महामंत्री विनोद केजरीवाल, विश्वनाथ यादुका, दयाराम चौधरी, संतोष यादुका, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, विक्रम आनंद, सुरेश हिसारिया, मुरारी लाल पंसारी, श्रीधर खंडेलवाल, शंभु रूंगटा, विवेक रूंगटा, विद्यासागर सर्राफ, वरुण केजरीवाल, कन्हैया यादुका, नवीन केजरीवाल, रवि सर्राफ, ओम प्रकाश चिरानिया, भगवती पंसारी, विनय प्रकाश, और अन्य समाजसेवियों ने दोनों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
संजू और श्रेया की सफलता ने नवगछिया के युवाओं को प्रेरणा दी है कि अगर दृढ़ निश्चय हो तो हर बाधा को पार किया जा सकता है।