नवगछिया की अंजली कुमारी ने खेल जगत में एक और उपलब्धि हासिल की है। उनका चयन बिहार राज्य महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ है। अंजली ने बताया कि बीते वर्ष जुलाई में जमुई में आयोजित जोनल मैच में उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर उन्हें दिल्ली कैपिटल स्पोर्ट्स ग्राउंड, दानापुर में आयोजित स्टेट कैंप के लिए चुना गया। स्टेट कैंप में बेहतर प्रदर्शन के बाद उनका चयन अंडर-19 महिला एक दिवसीय बीसीसीआई घरेलू टूर्नामेंट 2024-25 के लिए हुआ।
अंजली 31 दिसंबर को बिहार टीम में शामिल होने के बाद एक जनवरी को पटना से बैंगलुरू पहुंच गईं। टूर्नामेंट का आयोजन बैंगलुरू के अल्लूर में होगा। बिहार टीम का पहला मैच चार जनवरी को उड़ीसा, दूसरा छह जनवरी को मुंबई, तीसरा आठ जनवरी को मेघालय, चौथा दस जनवरी को बैंगलोर और पांचवां बारह जनवरी को उत्तराखंड से होगा।
अंजली नवगछिया स्थित जीवी कॉलेज की सैमेस्टर-2 की छात्रा हैं। उनकी खेल उपलब्धियों पर जिला पुलिस बाल बैडमिंटन संघ के सचिव सह राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि अंजली क्रिकेट के साथ-साथ बाल बैडमिंटन की राष्ट्रीय खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने बाल बैडमिंटन में दो बार सब-जूनियर और एक बार जूनियर नेशनल खेला है।
अंजली ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उनके आदर्श हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता अजीत कुमार और गुड़िया देवी के साथ पूरे परिवार को दिया, जो उन्हें शिक्षा और खेल दोनों में प्रोत्साहित करते हैं।
ज्ञानदेव ने कहा कि नवगछिया की बड़ी मकंदपुर निवासी अंजली बचपन से ही मेहनती रही हैं और अपनी लगन से यह मुकाम हासिल किया है।