एसडीपीओ एवं थानाध्यक्षों के साथ की बैठक
अपराध व यातायात नियंत्रण एवं शराब व गाजा कारोबारियों एवं स्मैकरों पर कसेंगे शिकंजा
नवगछिया। पुलिस जिले के नये पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया। नवगछिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित सादे समारोह में पूर्व एसपी पुरन कुमार झा ने प्रभार सौंपने के साथ ही बुके व गुलदस्ता देकर उनका जोरदार स्वागत किया। वही पदभार ग्रहण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी प्रेरणा कुमार ने कहा कि पुलिस जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के अलावे आम जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायेगी। अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और पुलिस-जनता के बीच मजबूत संबंध स्थापित करना उनकी मुख्य प्राथमिकता होगी। वे जिले के सभी थानाध्यक्षों और पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर समन्वय से काम करेंगे, ताकि अपराधियों पर कड़ी निगरानी की जा सके और लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस बल के भीतर अनुशासन बनाये रखने और पुलिस कर्मियों को समय-समय पर प्रोत्साहित करने के लिए विशेष योजनाएं लागू की जायेंगी। उन्होंने कहा, यातायात व्यवस्था यहां सही है, फिर भी यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ करने के साथ-साथ अन्य समस्याओं को अधिक प्राथमिकता देंगे। उन्होंने जनता से अपील किया है कि किसी भी समस्या की गोपनीय सूचना उन्हें बता सकते हैं, साथ ही किसी भी मामले में बढ़चढ़ कर आसूचना पुलिस से शेयर कर सकते हैं।
मौके पर एसपी ने नवगछिया एसडीपीओ एवं सभी थाना के थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर बेसिक ओवर व्यू लिया। उन्होंने कहा, कानून सबके लिए बराबर है, विशेष प्राथमिकता यही रहेगी कि जो भी नए मामले आएंगे उसपर बेहतर कार्य करेंगे। साइबर अपराध को लेकर एसपी ने कहा, साइबर अपराध के निष्पादन को लेकर त्वरित कार्यवाई की जाएगी। क्षेत्र में शराब, स्मैक और गांजा के बढ़ते चलन को लेकर जांच पड़ताल के बाद बरामदगी, जप्ती के साथ ही कारोबारियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं विधिवत कानूनी कार्यवाई की जाएगी।
एसपी ने क्षेत्रवासियों को नववर्ष की बधाई व शुभकामनाएं देने के साथ ही सभी लोगों से नियम-कानून का पालन करने की अपील की।
मौके पर नवगछिया पुलिस लाइन के मेजर हिमांशु रवि, नवगछिया सर्किल इंपेक्टर कुमार ब्रजेश, बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह, नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह, भवानीपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार, ख़रीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार, बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर, परबत्ता थानाध्यक्ष शंभु कुमार, झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार, ख़रीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार, रँगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, गोपालपुर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार, महिला थानाध्यक्ष नीता कुमारी समेत कदवा, एससी-एसटी थानाध्यक्ष, ढोलबज्जा, इस्माईलपुर एवं अन्य सभी थाना के थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।