

नवगछिया के नगरह गाँव के पास एक पानी से भरे गड्ढे में व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। गाँव के स्थानीय लोगों ने शव को देख पुलिस को सूचित किया, लेकिन मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। शव की उम्र करीब 55 साल बताई जा रही है। गाँववाले हत्या कर शव को यहाँ फेंके जाने की आशंका जता रहे हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद नवगछिया थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। नवगछिया थानाध्यक्ष के अनुसार, शव की पहचान के बाद ही घटना के कारण का खुलासा किया जा सकेगा।
