नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को एसपी सुशांत कुमार सरोज की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी ने सभी थाना से थाना वार कांडों की समीक्षा की एवं कांड के निष्पादन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
इस दौरान एसपी ने हाल के दिनों में हुए अपराधिक घटनाओं की भी समीक्षा की. हाल के दिनों में हुए अपराधिक घटनाओं को लेकर एसपी ने घटना में शामिल अपराधियों की तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया. इसके साथ ही थाना क्षेत्रों में फरार चल रहे अपराधियों की भी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
बैठक में एसपी ने पैक्स चुनाव एवं सरस्वती पूजा को लेकर भी थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए पैक्स चुनाव को लेकर थानाध्यक्षों को पंचायत में गतिविधि तेज करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही पंचायत में चल रही हर गतिविधि पर बारीकी से मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है। सरस्वती पूजा को लेकर उन्होंने थानाध्यक्षों को पूजा के दौरान सतर्क रहने एवं विसर्जन जुलूस के दौरान पूरी गतिविधि का मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. पूजा के दौरान विधि व्यवस्था प्रभावित ना हो इसको लेकर प्रतिमा विसर्जन के रूट चार्ट का भी भौतिक सत्यापन करने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया गया है.
आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर अभी से पुलिस पदाधिकारियों को मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है. एसपी ने थानाध्यक्ष को वाहन चेकिंग अभियान तेज करने, बैंक एवं पेट्रोल पंप पर थानाध्यक्ष को नियमित रूप से मोनेटरिंग करने का भी निर्देश उन्होंने दिया है. बैठक में एसडीपीओ दिलीप कुमार, डीएसपी मुख्यालय असरार अहमद, सर्किल इंस्पेक्टर मारकंडेय सिंह, अमर विश्वास सहित पुलिस जिले के सभी थाना के थानाध्यक्ष मौजूद थे.