बिहपुर- गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की देर रात प्रखंड के सहोडी गांव स्थित एक भूसखार से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप झंडापुर पुलिस के हाथ लगी हलांकि शराब तस्कर पहले हीं भाग निकला । पुलिस को सूचना मिली की सहोडी गांव में तस्करों के द्वारा भारी मात्रा में शराब लाई गई हैं जिसे गांव में बेची जाएगी ।
पुलिस तुरंत हरकत में आई और ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार एवं दारोगा पवन सिंह ने सहोडी में छापेमारी किया तो कई बोरे में छुपा कर रखी गई शराब बरामद हुई । ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया की शराब सहोडी निवासी हर्वेश्वर यादव के भुसखार से बरामद हुआ हैं जिसमें शराब की 180 मिली की बोतलें हैं ।
रॉयल विस्की 925 बोतल, थ्रीएक्स रम 97 बोतल, रॉयल वोदका 60 बोतल, व्हाइट लेस वोदका 240 बोतल, रायडर क्लसिक विस्की 225 बोतल एवं इम्पैक्ट ब्लू के 210 बोतल शामिल हैं । वही ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने और बताया की शराब की तस्करी मामले में कुछ और तस्कर का नाम सामने आया हैं जिसकी छानबीन की जा रही हैं ।