रंगरा प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बिजली की स्थिति पूरी तरह चरमरा गई है। बिजली मेंटेनेंस के नाम पर लगातार 10 से 12 घंटे तक बिजली काटी जा रही है। क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि लोगों के द्वारा पावर ग्रिड के कर्मी को फोन करने पर वह जल्दी फोन भी नहीं उठाते हैं और अगर उठाते भी हैं तो सही जानकारी नहीं देते हैं।
बार-बार बिजली मेंटेनेंस कह कर आधी रात से बिजली काट ली जाती है। बीते सोमवार को भी आधी रात्रि से मंगलवार की शाम तक लगातार बिजली काट ली गई। जिससे पूरे दियारा क्षेत्र में लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई। लोगों के मोबाइल और इन्वर्टर जवाब दे गए।
मंगलवार की शाम 4 बजे के बाद दियारा क्षेत्र की बिजली मदरौनी पावर ग्रिड से चालू की गई। बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार तीनटंगा दियारा की बिजली मुरली फिडर से जुड़ी हुई है। तीनटंगा दियारा जाने वाली बिजली की .
तार डुमरिया गांव के समीप कलबलिया धार में आई बाढ़ के पानी में डूब गया था। जिससे बार-बार मुरली फीडर की बिजली ड्रॉप हो रही थी। इसी कारण से दियारा की बिजली लंबे समय तक काटी गयी।