नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल में मैट्रिक की परीक्षा को नो परीक्षा केंद्र पर होगी. परीक्षा को लेकर नवगछिया अनुमंडल प्रशासन स्तर से तैयारी शुरू कर दी गई है। कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर दंडाधिकारी के साथ साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है. नवगछिया में बनाए गए सभी नो परीक्षा केंद्रों पर होने वाली मैट्रिक की परीक्षा में 4567 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
नवगछिया के जीबी कॉलेज, इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय, रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय, बालभारती विद्यालय, सावित्री पब्लिक स्कूल, प्रसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल, मदन अहल्या महिला महाविद्यालय, बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय एवं श्रीलाल जी मध्य विद्यालय सिंघिया मंकन्दपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
नवगछिया में बनाए गए सभी परीक्षा केंद्र बालिकाओं के लिए बनाए गए है. नवगछिया अनुमंडल प्रशासन के द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर दो स्टेटिक दंडाधिकारी, एक वरीय स्टेटिक दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके साथ ही चार गश्ती दल दण्डाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है जो भ्रमणशील रह कर परीक्षा केंद्र की मोन्टेनरिंग करेंगे.