नवगछिया एसडीओ अखिलेश कुमार ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमा क्षेत्र में बनाए गए स्टेटिक सर्वलेन्स टीम की जानकारी ली. एसडीओ ने बताया कि अनुमंडल के दोनो विधानसभा क्षेत्र में तीन तीन स्थानों पर स्टेटिक सर्वलेन्स टीम को लगया गया है.
बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के खगड़िया सीमा छतीशनगर के पास एनएच 31 पर, महंथ स्थान चौक एनएच 31 पर एवं खरीक ब्लॉक के पास एनएच 31 पर बनाया गया हैं.
गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के कटिहार सीमा रंगरा चौक के पास एनएच 31 पर, मकंदपुर चौक से आगे गोसाईगांव के पास 14 नवर सड़क पर एवं तेतरी जीरो माईल चौक पर स्टेटिक सर्वलेन्स टीम कार्य कर रही है. इस दौरान वाहनो की जांच लगातार को जा रही है.
स्टेटिक सर्वलेन्स टीम यहां पर 24 घंटे वाहनों की जांच करेगी. अब दबंग व अपराधी आपत्तिजनक वस्तु और निर्धारित मात्रा से ज्यादा रकम और अवैध हथियार के साथ नवगछिया के दोनों विधानसभा में प्रवेश नहीं कर पाएंगे.