नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के खरीक प्रखंड अंतर्गत खरीक चौक पर शिक्षा में सुधार के लिए प्रगति बाल विकास केंद्र कार्यालय का उद्घाटन किया गया । उद्घाटन के मौके पर बिहपुर भाग-2 जिला परिषद राजीव रंजन उर्फ घंटु सिंह, मुंगेर जिला कोऑर्डिनेटर धनंजय कुमार, बेगूसराय जिला कोऑर्डिनेटर रीना कुमारी, रूपचंद कुमार, सुपौल ब्रांच मैनेजर द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया ।
मौके पर भागलपुर जिला कोऑर्डिनेटर सिंपल कुमारी ने बताया कि इस योजना का मकसद सभी पंचायतों में वार्ड स्तर पर एक केंद्र स्थापित कर वैसे बच्चों को शिक्षा से जोड़ना है जो विद्यालय नहीं जाते हैं तथा वैसे बुजुर्ग जो निरक्षर है उन्हें साक्षर करना है । साथ ही इस योजना के तहत 3 से 6 साल के बच्चों को निशुल्क स्लेट, पेंसिल के साथ-साथ पोषाहार भी दिया जाएगा ।
केंद्र संचालन के लिए सेविका सहायिका को बहाल किया जाएगा । बच्चों को आई कार्ड के साथ-साथ स्कॉलरशिप देकर प्रोत्साहित किया जाएगा । मौके पर योजना से जुड़े अधिकारी नें बताया कि सेविका सहायिका एवं पंचायत कोऑर्डिनेटर , प्रखंड कोऑर्डिनेटर का ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन भी आमंत्रित हैं जिसका दक्षता परीक्षा के आधार पर नियुक्ति होती हैं ।