अंग प्रदेश के सुप्रसिद्ध सह नवगछिया अनुमण्डल के गोपालपुर प्रखंड अन्तर्गत गोसाईं गाँव के श्री कृष्ण मंदिर में 30 अगस्त 2021 की रात्रि भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव पूजा अर्चना ,प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा । बताते चलें कि कोरोना काल के कारण जहां इस वर्ष कोई मेला आयोजन नहीं होगा , वहीं इस बार भी भक्ति जागरण का आयोजन भी नहीं किया जाएगा ।
मंदिर के पुजारी विपिन कुमार झा ने बताया कि मंदिर के पुजारी एवं पुरोहित द्वारा भगवान की पूजा अर्चना प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष भगवान श्री कृष्ण के दरबार में कई भक्तों द्वारा बाँसुली चढ़ाई जाती हैं । भक्तों का कहना हैं कि इस दरबार में जो भी सच्चे मन से कुछ मांगता हैं भगवान जरूर पूरी कर देते हैं ।
माता द्वारा सच्चे मन से मांगने पर भगवान स्वयं उनके गोद में खेलनें बालक स्वरूप जरूर आ आते हैं मन्नत पूरी होनें पर माता द्वारा बाँसुली भगवान को चढ़ाया जाता हैं । गत वर्ष कोरोना महामारी के कारण मेड़ पर भगवान श्री कृष्ण का विशाल भव्य प्रतिमा का निर्माण भी नही कराया गया था वहीं मंदिर में एक छोटे आकार का अलग से .
प्रतिमा बिठाई गयी थी लेकिन इस बार 2021 में कोरोना गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए मेड़ पर भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा बिठाई जाएगी, जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर हैं । वहीं आयोजन को लेकर व्यवस्थापक द्वारा तैयारी की जा रही हैं । मंदिर का रंग रोहन करनें के बाद आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गयी हैं .
बताते चलें कि भगवान श्री कृष्ण लला का जन्मोत्सव 30 अगस्त की रात्रि होगी । 31 को दिनभर भगवान का दर्शन करने हेतु भक्तों के लिए दरबार खुला रहेगा । इसके बाद 1 अगस्त को संध्या स्थानीय गोसाईगांव गंगा घाट पर प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा ।