नवगछिया के भवानीपुर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालु कई तरह के धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन कर रहे हैं. सुबह प्रतिमा स्थापित कर वैदिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई है. जबकि देर रात भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था. पूजा अर्चना से ही गणपति बप्पा मोरिया मंगल मूर्ति मौर्या की गूँज रहा हैं ।
वहीं मौके पर आयोजन मंडल के सदस्य पिंटू यादव, मुंशी यादव, अमित कुमार, अवनीश कुमार, सतीश, प्रिंस, सिंटू, रोहित और राहुल ने बताया कि यह आयोजन 3 दिनों तक चलेगा और रविवार को मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें गांव के सभी युवक भागीदार होंगे. वहीं गणेश पूजा को लेकर ग्रामीण युवकों में उत्साह का माहौल है चारो तरफ गणपति बप्पा की जयघोष से गाँव गुंजायमान हैं ।