नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच स्थित स्पर संख्या छह पर रुक -रुक कर धसान होने से जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को परेशान कर रहा है। हालाँकि जल संसाधन विभाग द्वारा लगातार बाँस का बंडल बना कर दिया जा रहा है। परन्तु धसान होने से तटवर्ती गाँव पर कटाव का खतरा मडराने लगा है। बताते चलें कि गंगा नदी तटबंध के करीब पहुँच कर कटाव करने लगी है।
पिछले एक दशक से इस्माइलपुर -बिंद टोली में जल संसाधन विभाग द्वारा कटाव निरोधी कार्य करवाया जा रहा है। साथ ही साथ करोडों रुपये से फ्लड फायटिंग कार्य करवाया जाता है. परन्तु इसके बावजूद कटाव का दायरा लगातार बढता ही जा रहा है। हालाँकि गंगा नदी का जलस्तर इन दिनों खतरे के निशान से नीचे है। जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को गंगा नदी का जलस्तर 31.24 मीटर है। जबकि खतरे का निशान 31.60 मीटर है।