


नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना कांड संख्या 316 / 19 31-12-2019 में आर्म्स एक्ट के अभियुक्त ज्योतिष कुमार पिता बिल्लू मंडल उर्फ विलास मंडल साकिन नया टोला भवनपुरा थाना ख़रीक को ख़रीक थाना पुलिस द्वारा दुर्गा स्थान नया टोला भवनपुरा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।
