

नवगछिया : अरविंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल , हरनाथचक नवगछिया में बुधवार को होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस खास मौके पर स्कूल के निदेशक अमरेंद्र सिंह मुन्ना, निर्देशिका आशा सिंह और उप-प्राचार्य सौरभ सुमन के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
समारोह की शुरुआत रंगों के त्योहार होली के महत्व को लेकर विचार व्यक्त करने से हुई। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया । निदेशक अमरेंद्र सिंह मुन्ना ने बच्चों को होली के खेल में सौहार्द और भाईचारे की भावना को मजबूत करने की सलाह दी।
निर्देशिका आशा सिंह और उप-प्राचार्य सौरभ सुमन ने भी अपने विचार साझा करते हुए छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को समझने की बात कही। समारोह के दौरान शिक्षकगण और छात्रों के बीच गुलाल उड़ाया गया और मिठाइयों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर होली के रंगों में रंगते हुए एकजुटता और सामूहिकता का संदेश दिया।
