

15 अगस्त को बाल भारती, पोस्ट ऑफिस रोड, नवगछिया में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। इस भव्य आयोजन में विद्यालय समिति के प्रबंध न्यासी सह अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ, न्यासी सह उपाध्यक्ष अजय कुमार रूंगटा, न्यासी अमर चंद्र टिवड़ेवाल, न्यासी जगदीश मावंडिया, सचिव अभय प्रकाश मुनका, कोषाध्यक्ष अशोक गोपालका, संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार केजरीवाल, और कार्यकारिणी सदस्य नरेश केडिया, गौरी शंकर सर्राफ, नीरज चिरानियाँ, और पारस खेमका के साथ अन्य गणमान्य सदस्य और मीडिया कर्मी उपस्थित थे।
सचिव अभय प्रकाश मुनका ने ध्वजारोहण किया और अपने स्वागत भाषण में विद्यालय के विकास और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें ताकि उनका समुचित विकास हो सके।
समारोह के दौरान विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें देशभक्ति गीतों और नृत्यों ने उपस्थित सभी लोगों को प्रभावित किया। कार्यक्रम का समापन और धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्राचार्य कौशल किशोर जायसवाल ने किया।
