नवगछिया के थाना रोड स्थित भार्गवी प्रभाकर इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर्यावरणीय माहौल में मनाया । संस्था के छात्र-छात्राओं ने निर्देशक अमित कुमार पांडे के नेतृत्व में सर्वप्रथम स्वच्छता अभियान चलाया जिसके अंतर्गत नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल के बाहरी भागों की साफ सफाई की मौके पर अस्पताल के कई सफाई कर्मी ने भी सहयोग किया । छात्र-छात्राओं ने अस्पताल की सफाई के बाद वृक्षारोपण किया यह वृक्षारोपण अनुमंडलीय अस्पताल के सौंदर्य के लिए लगाए गए गमले में की गई । वहीं मौके पर संस्था के निर्देशक अमित कुमार पांडे ने बताया कि भार्गवी प्रभाकर इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल हमेशा समाज सेवा के साथ-साथ पर्यावरण संबंधित चीजों पर भी विशेष ध्यान रखती है । गांधी जयंती और शास्त्री जी की जयंती पर इस तरह का आयोजन होना उनके लिए हर्ष की बात है । उन्होंने स्वच्छता को लेकर सर्वप्रथम अस्पताल को चुना । जहां आने के बाद हर कोई अपने आप को एक तरफ रखना चाहता है उन्हें लगता है कि वहां गंदगी ही गंदगी होगी लेकिन ऐसी नहीं है अस्पताल के कर्मी व छात्र-छात्राओं द्वारा काफ़ी सावधानी से हर तरफ साफ सफाई की गई व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव हुआ । संस्था के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान के बाद अस्पताल के गमले में पौधारोपण किया यह वैसे गमले हैं जो अस्पताल के बाहर में एक विशालकाय वृक्ष के चारों तरफ है । इनमें लगाए गए पौधे ऑक्सीजन की मात्रा काफी अधिक में देते हैं काफी अधिक मात्रा में ऑक्सीजन देते हैं साथ ही साथ यह काफी खूबसूरत लगता है अस्पताल हरा भरा और लगेगा । वही मौके पर नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल के हेल्थ मैनेजर रमन कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राओं का आगमन और उनका अस्पताल में कार्य बेहद सुंदर है छात्र-छात्राएं पैरामेडिकल के हैं जो स्वस्थ संबंधी कार्यों में ही रहते हैं । छात्र-छात्राओं को इससे काफी जागरुकता मिलती है । वही कार्यक्रम में निर्देशक अमित कुमार पांडे, हेल्थ मैनेजर रमन कुमार, डॉक्टर ज्योत्सना झा, डॉक्टर मीना कुमारी, बिपिन कुमार सिंह, समाजसेवी मुकेश राणा, अजय कुशवाहा, अनुमंडलीय अस्पताल के सभी सफाई कर्मी, सुरक्षा कर्मी , अस्पताल कर्मी के अलावे शिवम,नीतीश,दीपक,मनीष,प्रणव,हिमांशु,ओम,धीरज,शिव,पुष्पम,युक्ता,रीना,चंदा,संगीता सहित सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।