करोना महामारी के बीच लगन को देखते हुएनवगछिया के बाजार के दुकानदारों ने दिनभर दुकानें खोलने की कि प्रशासन से मांग की हैं । दुकानदारों का कहना है कि 2020 में कोरोना महामारी से हम लोग पहले ही काफी नुकसान में चल रहे हैं अगर इसी तरह समय सीमा लगाया गया तो हम लोगों की रोजी रोटी कैसे चलेगी इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए हम लोगों के दुकान में जो कर्मचारी है उसका वेतन हम लोग कैसे देंगे इस पर सरकार को विचार करने की आवश्यकता है । बाजार के हड़िया पट्टी के दुकानदार अशोक केडिया शिवम सराफ, प्रमोद चिरानिया राहुल यदुका आदि ने मांग की हैं । उनका कहना है कि हम लोगों को दुकान खोलने की पूरी छूट दी जाए तभी हम लोग की रोजी-रोटी चलेगी इस ओर प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है हम लोग कोरोना महामारी की पूरी गाइडलाइन के साथ अपनी दुकान खोलते हैं और गाइडलाइन का पालन करते हैं फिर भी हम लोगों पर अंकुश लगाया जा रहा है , जिसपर विचार एक बार आवश्यक हैं ।