


गोपालपुर – पिछले एक सप्ताह के कडाके की ठंढ के कारण सीएचसी गोपालपुर में ठंढ जनित बीमारियों जैसे सर्दी, खाँसी, बदन व सर दर्द व कोल्ड डायरिया के मरीजों की संख्या में बढोत्तरी देखी जा रही है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से एक दर्जन के आसपास मरीज इलाज हेतु ठंढ जनित बीमारियों से आ रहे हैं.
