गोपालपुर प्रखंड कांग्रेस कमिटि द्वारा वर्ष 2008 से लेकर 2020 तक इस्माइलपुर से लेकर बिंद टोली के बीच करवाये गये प्रति वर्ष सैकडों करोड रुपये की लागत कटाव निरोधी कार्यों की जाँच महामहिम राज्यपाल से करवाने की माँग बीडीओ गोपालपुर के माध्यम से धरना के बाद लिखित आवेदन देकर की गई है.प्रतिवर्ष फ्लड फायटिंग के नाम पर की गई खर्च की सीबीआई द्वारा जाँच कराने व कटाव निरोधी कार्य में लगने वाले बोल्डर,जीओ बैग व कैरेट वगैरह की गुणवत्ता की जाँच कराने की माँग की गई है.सरकार द्वारा स्वीकृत इस्माइलपुर से जहान्वी चौक तक लंबित रिंग बाँध की जाँच कराने की माँग की गई है.किसानों की अधिगृहीत भूमि का मुआवजा वर्ष 2014-15 से विभाग की लापरवाही के कारण लंबित है.अतअव ततकाल किसानों को जमीन का मुआवजा व जाँचोपरान्त दोषियों पर कार्रवाई करने की माँग की गई है गंगा नदी के कटाव से विस्थापित परिवारों के लिये पुर्नवास कराने व नवगछिया बाढ प्रमंडल में पिछले एक दशक से पदस्थापित सभी अभियंताओं व ठेकेदारों की संपत्त् की जाँच करने की माँग की गई है.
धरना कार्यक्रम भागलपुर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद व प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शंकर सिंह अशोक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.धरना के बाद बीडीओ प्रियंका के राज्यपाल के नाम संबोधित ञापन सौंपा गया.मौके पर राजीव चौधरी,नवीन कुमार चौधरी,किरण कुमार,दिलीप कुमार भारती,बालमिकी कुमर,नवनीत कुमार,बटेश्वर मंडल ,सुमन कुमार सिंह,विनय कुमर व इस्माइलपुर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद यादव आदि की मौजूदगी देखी गई.