दो मोटरसाइकिल पर सवार, चार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
नवगछिया के गोपालपुर थाना अंतर्गत डिमहा मंदिर टोला के समीप घात लगाए अपराधियों ने उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी के फील्ड अफसर को गोली मारकर डेढ़ लाख रुपया एवं मोबाइल की लूट कर लिया ।
गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घायल फाइनेंस कर्मी कुंदन कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर पहुंचाया । वहीं घटना की सूचना पर गोपालपुर थाना के इंस्पेक्टर भारत भूषण, दिलीप कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंचे जहाँ फाइनेंसकर्मी का प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज हेतु भागलपुर रेफर कर दिया गया।
घायल फाइनेंस कर्मी ने बताया कि मेरा घर खगड़िया जिला के गोगरी जमालपुर है मैं भागलपुर के एक निजी फाइनेंस कंपनी में कार्य करता हूं मैं डिमहा गांव में महिलाओं के समूह के साथ बैठक के बाद रुपया लेकर बैंक वापस भागलपुर जा रहा था यह बैंक भागलपुर के मसाचक में है।
अपराधियों पूर्व से ही अभिया जाने वाली सड़क पर घात लगाकर मौजूद थे । जैसे ही मेरा मोटरसाइकिल बजरंगबली मंदिर से आगे बढ़ा की अपराधियों ने मुझे हथियार दिखाकर रुकने को कहा , जैसे मैंने मोटरसाइकिल खड़ी की तो मेरे मोटरसाइकिल का चाबी छीनने का प्रयास किया जिसका हम ने विरोध किया तो अपराधी ने मेरे हाथ .
में गोली मे मार कर रुपए से भरा बैग एवं मोबाइल टैब, गाड़ी की चाबी छीन कर चलता बना । मेरे हाथ में गोली मार दी जिससे मेरा सीने और दाहिना हाथ भी ज़ख्मी हो गया जिससे वहीं गिर पड़े।
घटना की सूचना पर उत्कर्ष कंपनी के ब्रांच मैनेजर राहुल ओझा एवं हेड ऑफिसर संतोष गिरी भी अस्पताल पहुंचकर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर लेकर गये । वहीं इस घटना के बारे में नवगछिया एसडीपीओ ने बताया कि मामले को लेकर तत्काल जांच की जा रही है स्थानीय स्तर पर भी अपराधियों की पहचान को लेकर छापेमारी की जा रही है।
वहीं घटना के बाबत नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में नवगछिया सर्किल इंस्पेक्टर, गोपालपुर थाना प्रभारी भारत भूषण, परबत्ता थाना के थानाप्रभारी को इस टीम में शामिल किया गया है साथ ही टेक्निकल सेल के द्वारा भी घटनास्थल से कई तरह के साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया जा रहा हैं जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा ।