अंग प्रदेश के सुप्रसिद्ध सह नवगछिया अनुमण्डल के गोपालपुर प्रखंड अन्तर्गत गोसाईं गाँव के श्री कृष्ण मंदिर में सोमवार की रात्रि से ही 3 दिवसीय भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा हैं । सोमवार रात्रि जन्मोत्सव के बाद मंगलवार दिन भर भक्तों का दर्शन एवं पूजा अर्चना हेतु महिला पुरुष व बच्चों की भीड़ लगी रही । मंदिर परिसर में भी भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा ।
देर रात्रि तक स्थानीय व आसपास के लोगों की भीड़ मंदिर व मेला परिसर में उमड़ पड़ी थी । बताते चलें कि सैकड़ों वर्षों से चलती आ रही परंपरा के अनुसार गांव के लोगों ने गंगा तट से मिट्टी वर्जन लाकर भगवान का पूजा अर्चना प्रारंभ किया । मंदिर के पुजारी विपिन कुमार झा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष पूरे धूमधाम से जन्मोत्सव का कार्यक्रम होता है जन्माष्टमी के रात्रि भगवान का जन्मोत्सव होता है.
महिलाओं द्वारा डलिया चढ़ाया जाता है व मन्नत पूरी होने पर भगवान को बाँसुली भी चढ़ाया जाता है । मंगलवार को संध्या से लेकर देर रात्रि तक भजन का कार्यक्रम स्थानीय कलाकारों द्वारा चल रहा था । मंदिर के पुजारी विपिन कुमार झा नें बताया कि आज बुधवार को संध्या 5 बजे श्री कृष्ण लला के प्रतिमा का विषर्जन स्थानीय गोसाईं गाँव गंगा घाट पर किया जाएगा । मंगलवार को मंदिर व मेला परिसर में पुलिस थाना के पुलिस बल भी घुमतें नजर आएं ।