नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल के समीप शाह डेंटल क्लिनिक का भव्य उद्घाटन हुआ। इस क्लिनिक का उद्घाटन अनुमंडलीय अस्पताल के वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. विनय कुमार ने किया। क्लिनिक के संचालक डॉ. मोहम्मद फिरोज हुसैन और उनकी पत्नी डॉ. शाहीन आरा हैं।
डॉ. विनय कुमार नें कहा –
उद्घाटन के अवसर पर डॉ. विनय कुमार ने कहा, “डॉ. फिरोज हुसैन और डॉ. शाहीन क्षेत्र के मरीजों के लिए उच्च स्तरीय सेवाएं लेकर आए हैं। उनके पास अत्याधुनिक तकनीक और मशीनें उपलब्ध हैं, जो दांतों की सभी समस्याओं का प्रभावी और सटीक समाधान प्रदान करती हैं।”
क्लिनिक की विशेषताएं
डॉ. मोहम्मद फिरोज हुसैन ने बताया कि उनके क्लिनिक में दांतों के इलाज के लिए अत्याधुनिक मशीनें उपलब्ध हैं, जिनमें शामिल हैं:
- आरसीटी इंडोमोटर मशीन: सिंगल सिटिंग , जिससे दांतों की रूट कैनाल थेरेपी (RCT) आसानी से की जा सकती है।
- अल्ट्रासोनिक स्केलिंग मशीन: दांतों की सफाई और उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए।
- डिजिटल एक्स-रे: केवल 5 सेकंड में दांतों का सटीक डिजिटल एक्स-रे, डीसी रेडिएशन तकनीक पर आधारित, जो मरीजों के लिए सुरक्षित है।
- इनविजिबल टीथ अलाइग्नर : यह दांतों पर लगाने के बाद भी दिखाई नहीं देता, टेढ़े मेढ़े को आसानी से अपनें जगह पर पहुँचा देता हैं । जिससे मरीजों की आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है।
डॉ. फिरोज हुसैन और डॉ. शाहीन का अनुभव
डॉ. फिरोज हुसैन ने कहा, “मैं पिछले 8 वर्षों से चिकित्सा सेवा में कार्यरत हूं। पहले दिल्ली में प्रैक्टिस करता था, लेकिन नवगछिया में बेहतर सेवा देने के लिए यहां आया हूं। हमारा पहला क्लिनिक नवगछिया के दुर्गा मंदिर चौक के पास हरिया पट्टी चौक में फर्स्ट फ्लोर पर स्थित है, और यह दूसरा क्लिनिक नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल के पास खोला गया है।”
डॉ. शाहीन आरा ने कहा, “हमारा उद्देश्य मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान करना है। क्लिनिक के पास पार्किंग और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।”
प्रत्येक रविवार को फ्री डेंटल चेकअप
डॉ. फिरोज और डॉ. शाहीन ने बताया कि उनके पहले जो दुर्गा मंदिर चौक के पास हैं उस क्लिनिक में हर रविवार को फ्री डेंटल चेकअप आयोजित किया जाता है। इस दौरान फ्री ओपीडी और दांतों की एक्स रे की सुविधा भी दी जाती है।
नवगछिया के मरीजों के लिए वरदान
शाह डेंटल क्लिनिक नवगछिया के मरीजों को अत्याधुनिक और किफायती दंत चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा। इस क्लिनिक के उद्घाटन से क्षेत्र में दंत चिकित्सा के क्षेत्र में एक नई शुरुआत हुई है।
यह क्लिनिक दांतों से संबंधित सभी समस्याओं के समाधान के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा।