गोपालपुर के इस्माइलपुर -बिंद टोली में बुधवार की सुबह गंगा नदी चेतावनी स्तर से 80 सेंटीमीटर नीचे बह रही है.हालाँकि जलस्तर के बढने के रफ्तार में कमी दर्ज की गई हैं स्पर संख्या छह एन स्थित कैंप कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 24 घंटे में आधा सेंटीमीटर की बढोत्तरी हुई है.जबकि पहले 24 घंटे में एक सेंटीमीटर की वृद्धि होती है।
गंगा नदी का पानी तेजी से दियारा के मैदानी इलाके में फैलने लगा है.जिस कारण दियारा में बासा बनाकर रहने वाले पशुपालक किसान अपने -अपने पशुओं के साथ सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं.डुमरिया चपरघट पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुशील गुप्ता ने बताया कि बाढ के हजारों एकड में लगी मकई की फसल में बाढ का पानी प्रवेश कर गया है।