

इन दिनों में इस्माइलपुर में खाकी की हनक दाव पर लग गई है. बेलगाम अपराधियों द्वारा एक के बाद हत्या जैसी घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. एक पखवारा पूर्व इस्माइलपुर के प्रकाश मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी तथा पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. परन्तु इस मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. इस्माइलपुर के बिचली दियारा में जमीन कब्जे को लेकर दो पक्षों में हुई गोलीबारी में कल्लू मिश्रा नामक अपराधी की हत्या के मामले में भी पुलिस के हाथ खाली हैं. मंगलवार को कमलाकुंड दियारा में हुई गोलियों की तडतडाहट में सागर यादव की मौत व चार घायल हुए हैं. इस्माइलपुर हाट में बेखौफ अपराधियों द्वारा सरेशाम फायरिंग की घटना ने इस्माइलपुर में पुलिस की हनक पर सवालिया निशान लगा दिया है. हालाँकि नाम नहीं छापने की शर्त्त पर पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि सीमित संसाधन व दियारा का दुर्गम क्षेत्र होने के कारण ततकाल कार्रवाई करने में परेशानी होती है. फिर भी अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
