

जदयू समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रकाश राय ने प्रखंड अध्यक्ष की सूची जारी कर दी है. मीडिया सेल जिला संयोजक रवि कुमार ने बताया कि नवगछिया से राहुल कुमार, गोपालपुर से सुधीर पंडित, इस्माईलपुर से माखन मंडल, रंगरा से सौरव साह, खरीक से अजय यादव, बिहपुर से उमाशंकर मंडल और नारायणपुर से मुरारी सिंह को प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है.


