नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, खैरपुर कदवा पंचायत अंतर्गत बिन्दटोली के बुटनी बांध को बाढ़ आने से पहले उसकी मरम्मती करवाने की मांग वहां के ग्रामीणों कर रहे हैं. ग्रामीणों लालबहादुर भारती, श्रवण महतो, रामचंद्र रजक, अच्छेलाल रजक, बालमुकुंद रजक व धनेश्वर मंडल के साथ अन्य ने बताया कि- बारिश के कारण बुटनी बांध की मिट्टी दोनों तरफ से कट कर बह गई है.
अभी कोसी धार में पानी नहीं आई है, इसलिए मरम्मती कार्य कराने में परेशानी नहीं होंगे. समय से पहले बचाव कार्य नहीं होने से वहां बाढ़ के दिनों में हर साल नवगछिया सीओ व कदवा पुलिस को कैंप कर मरम्मती कार्य काफी मुश्किल हालातों में कराना पड़ता है.
सभी ने नवगछिया सीओ से बुटनी बांध की मरम्मत बाढ़ आने से पहले कराने की मांग करते हुए कहा है कि- इस बांध को टूट जाने पर खैरपुर कदवा व ढोलबज्जा पंचायत में बाढ़ की भयावह स्थिति उत्पन्न कर सकते हैं.
नवगछिया सीओ विश्वास आनंद ने बताया कि- शनिवार को हीं बुटनी बांध पहुंच कर, वहां के स्थिति का जायजा लिया जायेगा। उसके बाद तुरंत बांध की मरम्मत कार्य भी करा ली जायेगी.